संजय महिलांग / नवागढ़: विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भंसूली आयोजित मातर तिहार में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शशिप्रभा गायकवाड सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा सर्व प्रथम गौठान मातर देव की विधि विधान से पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों की खुशहाली की कामना की एवं गांव के विभिन्न महिला स्वसहायता समूह के सदस्यों की सौजन्य भेट मुलाकात किया इस अवसर पर तरुण साहू वरिष्ठ कांग्रेसी, गायत्री साहू अध्यक्ष महिला समूह, पूजा साहू, विमला साहू सहित भारी संख्या महिला समूह की सदस्य गण एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।
नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भंसूली आयोजित मातर तिहार में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शशिप्रभा गायकवाड
