तापस सन्याल भिलाई। भारत को एकता के सूत्र में पिरोने राहुल गांधी के नेतृत्व में बढ़ रही #BharatJodoYatra में कदम से कदम मिलाकर चलते हुए। आज इंदौर में सुबह जब राहुल ने मेरी ओर देखा और पूछा क्या हाल है स्कूटर वाले विधायक जी तब मैंने कहा कि भैया स्कूटर आज भी चल रही है और आप जब भी छत्तीसगढ़ आए तो एक बार मेरी स्कूटर पर जरूर सवार हो ऐसी मेरी इच्छा है साथ में पार्षद आकाश तिवारी भी मौज़ूद रहे।
Bharat Jodo Yatra में कदम से कदम मिलाकर चलते हुए उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा
