देश दुनिया वॉच

अल-शबाब के 100 आतंकी ढेर, मोगादिशु में मिलिट्री की बड़ी एयर स्ट्राइक

Share this

सोमालिया की सेना ने सेंट्रल शबेले क्षेत्र में एयर स्ट्राइक( air strike) करके आतंकी संगठन अल-शबाब के 100 आतंकी को मार गिराया। इनमें 12 कमांडर( commander) थे। अल-शबाब का मकसद 2017 में बनी सोमालिया सरकार को जड़ से उखाड़ना है।

अब्दिरहमान यूसुफ अल-अदाला ने कहा- हमारी आर्मी और इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट लोगों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठा रही है। शबेले क्षेत्र में एक मिलिट्री( military operation) ऑपरेशन चलाया गया। इसमें अल-शबाब के 12 कमांडर समेंत 100 आतंकी मारे गए हैं।

जुलाई में लोअर शबेले क्षेत्र में अलग-अलग बम हमलों में 19 लोग मारे 

जुलाई( july) में लोअर शबेले क्षेत्र में अलग-अलग बम हमलों में 19 लोग मारे गए थे। 23 लोग घायल हो गए थे। पहला धमाका मार्का शहर के एडमिनिस्ट्रेटिव हेडक्वार्टर के ठीक बाहर हुआ। मेयर अब्दुल्लाही अली वाफो टारगेट थे।

 

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *