रायपुर वॉच

CGSPST द्वारा आयोजित NPW PharmaFiesta अपने अंतिम चरण की ओर

Share this

RAIPUR NEWS : छत्तीसगढ सोसायटी ऑफ फार्मास्युटिकल सांइस और टेक्नोलॉजी द्वारा 61 नेशनल फार्मेसी वीक PharmaFiesta के आखरी दो दिन फार्मेसी पढ़ रहे बच्चों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहा। नवंबर 25 एवम 26 को CGSPST, जेसीआई रायपुर ब्रेनवाश एवम प्रिशा फाउंडेशन ने प्रदेश के बड़े बिजनेस एवम कारोबारियों के साथ मिलकर जॉब एवम इंटर्नशिप का मेगा ड्राइव सीजीएसपीएसटी के पचपेड़ी नाका स्तिथ ऑफिस में सफलता पूर्वक आयोजित किया।

इस अवसर पर PharmDart, रावतपुरा सरकार, कलिंगा, हेल्थपोट्ली, पेंटागन क्लास, ओरिजनल ऑर्गेनिक इंडिया, जियोम्ड लाइफसाइंस, इनेटिव्स मार्ट, अर्थ मेटालर्जिकल्स जैसे बहुत से बड़े आर्गेनाइजेशन ने अपनी सहभागिता निभाई। इस पूरे प्रोग्राम में लगभग 100 से अधिक बच्चों को इंटर्नशिप और 15 बच्चों को फार्मेसी क्षेत्र में जॉब ऑफर मिला जिसका बच्चों द्वारा विशेष रूप से सहराना किया गया। संस्थान के अध्यक्ष रवि किशोर अग्रवाल जी एवम संभाग अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने प्रदेश के समस्त फार्मेसी बच्चों से संस्था से जुड़ने की अपील की जिससे संस्था इस तरह के आयोजन बार बार कर बच्चों को लाभान्वित करे। इस साल की तरह ही संस्था ने PharmaFiesta हर साल करने की बात कही ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *