पथरीले रास्तों से होकर मोटर सायकल से नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज पहुंचे बलरामपुर के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सबाग, चुनचुना पुंदाग, भूताही मोड़
आफताब आलम/ बलरामपुर/नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, सरगुजा राम गोपाल गर्ग(भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा पथरीले रास्तों से होकर मोटरसायकल से थाना सामरी पाठ अंतर्गत झारखंड बॉर्डर के घोर नक्सल प्रभावित सड़क विहीन क्षेत्र ग्राम चुनचुना-पुंदाग पहुंचे। नक्सल छेतरों में सेवा दे रहे जवानों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुना। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र मैं तैनात पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवनो से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात जवानों से कहा गया कि आपकी लगन मेहनत सेवा भावना बहुत ही प्रेरणादायक है, हमपर आमजन का विश्वास कम नहीं होना चाहिए इसी उद्देश्य के साथ हमें साथ मिलकर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि हम सभी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कार्य कर रहे हैं, निश्चित ही इस क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियां सहित अन्य कारकों से आप सभी परिचित हैं, भुताही सीआरपीएफ कैंप का निर्माण होने से हम निश्चित ही नक्सली गतिविधियों को खत्म करने की ओर अग्रसर होंगे। पिछले कुछ वर्षों में प्रतिहिंसा की गतिविधियां कम हुई है और हमने शांति स्थापित करने में सफलता पाई है। उन्होंने जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमें अपने-अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाने और एक दूसरे की मदद करते हुए उनका हाथ थामें। उन्होंने कहा कि जिले में नक्सल उन्मूलन एवं कैंप निर्माण में जिला पुलिस बल के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का अपेक्षित सहयोग प्राप्त हो रहा है। जिला बलरामपुर में नक्सल उन्मूलन एवं शांति सुरक्षा व्यवस्था कायम करने में जिले में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है जिसके कारण पूरे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित है।
➡️ कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा राम गोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम एवम् सीआरपीएफ एवम् जिला बल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।