आफताब आलम
बलरामपुर/ बलरामपुर शासकीय महाविद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में 26 नवंबर को संविधान दिवस एवं विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आशीष पाठक जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मधुसूदन चंद्राकर द्वितीय अपर जिला सत्र न्यायाधीश,दीपक शर्मा न्यायाधीश व्यवहार न्यायालय बलरामपुर तथा प्रचार एन0के0देवांगन द्वारा दीप प्रज्वलित एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के छाया चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया गया |
अपने संबोधन में दीपक शर्मा ने साक्षर एवं शिक्षित होने के अंतर स्पष्ट करते हुए न्याय व्यवस्था में सहयोग करने छात्रों से अपील की, श्री शर्मा द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट एवं चेक बाउंस पर चर्चा करते हुए किसानों द्वारा आत्महत्या करने के कारण पर न्यायिक व्यवस्था पर प्रकाश डाला |
वही मधुसूदन चंद्राकर द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट पास्को एक्ट पर विशेष जोर देते हुए महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को कानून के प्रति सज्जग एवं जागरूक करने के उद्देश से सचेत किया,ताकि भविष्य में किसी प्रकार के कानूनी व्यवस्था में अपना सहयोग दे सकें, मुख्य अतिथि आशीष पाठक के द्वारा लैंगिक अपराधों पर रोक एवं संविधान में हमारे अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के लिए निर्वाहन पर विशेष जोर दिया गया, उन्होंने प्रत्येक महाविद्यालय में विधिक प्रकोष्ठ की स्थापना हेतु सुझाव दिया, ताकि छात्र कानूनी व्यवस्था को अपने परिवार और समाज तक पहुंचा सके |
कार्यक्रम के अंत में शासकीय महाविद्यालय के प्रचार एन0के0 देवांगन द्वारा विधिक साक्षरता को छात्रों में लागू करने का आश्वासन देते हुए धन्यवाद ज्ञापीत कर कार्यक्रम का समापन किया गया |
कार्यक्रम का संचालन एन0के0 सिंह एवं ओम शरण शर्मा द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम में डॉ एस एन साहू, योगेश कुमार राठौर,के साथ महाविद्यालय के अधिकारी / कर्मचारियों में छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा |