प्रांतीय वॉच

बेमेतरा : ग्राम पंचायत क्षेत्र ग्राम फरी में आयोजित सद्भावना शिविर में शामिल हुए -जिला पंचायत सदस्य शशिप्रभा गायकवाड़

Share this

आदिम जाति कल्याण विभाग बेमेतरा के द्वारा आयोजित सदभावना शिविर में मुख्य अतिथि -श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़ जिला पंचायत सदस्य बेमेतरा शामिल
सर्व प्रथम मां सरस्वती की शैल चित्र में माल्या अर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया
आपने उद्धबोधन में कहा – आदिम जाति कल्याण विभाग बेमेतरा के तत्वाधान में आयोजित सदभावना शिविर आयोजन के माध्यम से जिला स्तरीय गुरु घासीदास लोककला एवं नृत्य महोत्सव, खेल कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाता है जिसमें विभिन्न प्रकार के विभाग के माध्यम से नशा मुक्ति,अंतर जातीय विवाह और ऐसे कई प्रकार के क्षेत्र में सम्मान किए जाते है बाबा गुरु घासी दास जी की बताए की आपने आप उन्होंने अपने समय की सामाजिक आर्थिक विषमता, शोषण तथा जातिवाद को समाप्त करके मानव-मानव एक समान का संदेश दिये। इनसे समाज के लोग बहुत ही प्रभावित रहे हैं और इस सदभावना शिविर के शुभ अवसर पर विभिन्न प्रतिभागियो को पंथी नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालो प्रोत्साहन राशि वितरण,नशा मुक्ति प्रचार प्रसार के लिए 5 गांव को वाद्ययंत्र भी भेट किया गया साथ ही अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजनातर्गत 04 दम्पतियों को 2.50 -2.50 लाख रु चेक एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया इस अवसर पर साथ में लूकेश वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा, श्रीमती सतरूपा पाटिल (सरपंच फरी), श्रीमती मेनिका चंद्राकर (सहायक आयुक्त) , संतोष पाटिल, भगेलाल देहरे, शैलकुमार वर्मा (उपसरपंच फरी) , अशोक वर्मा (पूर्व सरपंच), एच.आर.ध्रुव (प्राचार्य),सहोद्र अनंत, लक्ष्मण लाल बघेल (अधीक्षक) , बाबू लाल गोयल (अधीक्षक) , सहित आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारी गण एवं भारी संख्या मे ग्राम उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *