रायपुर । प्रवर्तन निदेशालय बुधवार को मनी लांड्रिंग और कोयला घोटाले के मामले में घोटाले के सरगना सूर्यकांत तिवारी, निलंबित आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई सहित सभीआरोपियों को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, ईडी ने मंगलवार को बलरामपुर संयुक्त जिले के खनिज अधिकारी अवधेश बारीक को इस मामले में गिरफ्तार किया था उसे भी निदेशालय कोर्ट कर सकती है। इसके अलावा वहीं धमतरी के खनिज निरीक्षक खिलावन भूआर्य को प्रवर्तन निदेशालय ने हिरासत में लिया है।