रायपुर वॉच

Bhet Mulakat : CM भूपेश बघेल ने सुरगी में की 9 बड़ी घोषणाएं, योजनाओं को लिया फीडबैक

Share this

रायपुर। Bhet Mulakat : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजनांदगांव विधानसभा के ग्राम सुरगी में भेंट-मुलाकात के दौरान कई अहम घोषणाएं की गई है. मुख्यमंत्री द्वारा राजीव गांधी भूमिहीन ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना के बारे में पूछने पर ओंकार प्रसाद बघेल ने बताया कि सुरगी का ग्रामीण हूँ। नियमित रूप से किश्त मिल रही है। हमारे लिए योजना बहुत अच्छी है। हाट बाजार क्लीनिक योजना के बारे में जानकारी लेने पर मुख्यमंत्री को बच्चुराम ने बताया कि मैं भर्रेगांव का हूँ। गांव में नियमित गाड़ी आती है। वहां से दवाई ले रहा हूँ। पैसा नहीं लगता।

बच्चुराम ने कहा कि अच्छी योजना है। मुझे अब तक भूमिहीन योजना का लाभ नहीं मिला है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि इसे दिखवा लें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेन जी बाल काटते हैं। ये भी इस योजना के पात्र हितग्राही हैं। लोहार हैं वो भी पात्र हैं। शीतला मंदिर में महाराज ने पूजा की, वो भी पात्र हैं। बस ये कि भूमि नहीं होना चाहिए।

– सुरगी में जिला सहकारी बैंक के शाखा खोलने की घोषणा।

– सुरगी हाईस्कूल में मैदान का विकास और लाइटिंग।

– हरदी-सुरगी सड़क की प्रशासनिक स्वीकृति।

– सोमनी-नवागांव सड़क का जीर्णोद्धार।

– सूखा नाला बैराज से आलीखूंटा तक सिंचाई सुविधा और नाली निर्माण की घोषणा।

– तोरणकट्टा के आश्रित गांव मनकी में धान खरीदी केंद्र खोलने की घोषणा।

– भरेगांव के बूढ़ादेव तालाब में सौंदर्यीकरण और पचरी निर्माण।

– ग्राम सिंघोला में भानेश्वरी मंदिर जीर्णोद्धार और तालाब सौंदर्यीकरण।

– रानीतराई में हाईस्कूल में दो अतिरिक्त कक्ष तथा धामनसारा में एक अतिरिक्त कक्ष।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *