कांकेर। Bhanupratappur Upchunav Update : भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में आज नामांकन वापसी के दिन सर्व आदिवासी समाज की ओर से अकबर कोर्राम को प्रत्याशी घोषित होते 14 निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। ऐसे में अब 7 प्रत्याशियों के बीच भानुप्रतापपुर विधानसभा का उपचुनाव होगा। सर्व आदिवासी समाज की ओर से प्रत्याशी तय होने पर कांग्रेस और भाजपा की खलबली को बढ़ा दिया है।
अब चुनाव मैदान में ये हैं 7 प्रत्याशी
Bhanupratappur Upchunav Update : भाजपा से ब्रम्हानंद नेताम, कांग्रेस से सावित्री मंडावी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अभ्यर्थी घनश्याम जुर्री, आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया से शिवलाल पुड़ो, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से डायमंड नेताम, निर्दलीय प्रत्याशी अकबर कोर्रामा, निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश कुमार कल्लो आदि उम्मीदवार मैदान में हैं।
नाम वापस लेने वाले उम्मीदवार
Bhanupratappur Upchunav Update : अर्जुन सिंह, आयनुराम धु्रव, गौतम कुंजाम, जीवन राम ठाकुर, दुर्याेधन दर्रो, देव प्रसाद जुर्री, नागेश कुमार माहला, प्रेम कुमार टेकाम, बलराम तेता, महत्तम कुमार दुग्गा, रेवती रमन गोटा, रोहित कुमार नेताम, लक्ष्मीकांत गावड़े और सेवालाल चिराम ने भानु प्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव से अपने-अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं।