रायपुर।छत्तीसगढ़ में पुलिस अधीक्षक एवं सेनानियों के आधा दर्जन से अधिक अफसरों के तबादले जल्द होंगे, इसके पहले सरकार ने आईपीएस अफसरों के तबादले कर उनकी इच्छा पूरी की है। आईजी से लेकर पुलिस महानिदेशक तक को खुश होने का अवसर दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तबादले की दूसरी सूची में आधा दर्जन एस एस पी, एस पी और सेनानियों के नाम होने के आसार है। जिनमे पारुल माथुर, और प्रशांत ठाकुर दोनों पुलिस अफसरों को राजधानी के एस एस पी/ एसपी की कमान सौपें जाने की उम्मीद है। पहली सूची की ही तरह दूसरी सूची में भी डीजी के साथ एक एडीजी की अहम भूमिका होने की खबर है।
सूत्रों के अनुसार इस बार एक और जिले सरगुजा में भी एस एस पी पदस्थ किए जाने के संकेत हैं। इस बदलाव में कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, महासमुंद में नई नियुक्ति होने के आसार है। इनमें एक – दो सेनानी एस पी बनकर मुख्य धारा में लौट सकते हैं। बजट सत्र के बाद सरकार चुनावी बिसात बिछाएगी। अब देखना यह है कि इनमें से कौन, विश्वास अर्जित कर चुनावी टीम का हिस्सा बन सकता है।