देश दुनिया वॉच

ये है दुनिया की सबसे महंगी शराब, एक बोतल की कीमत 28 लाख रुपए से भी ज्यादा

Share this

यूरोप के देश हंगरी के प्रमुख पर्यटन स्थल टोकज के शराब( wine) उत्पादकों ने दुनिया की सबसे महंगी वाइन तैयार की है। डेढ़ लीटर की एक बोतल की कीमत( price) करीब 28.41 लाख है।

शराब कंपनी के जनरल मैनेजर जोल्टन कोवाक्स ने   बताया, ‘‘इसेंसिया-2008 वाइन( wine) के तैयार होने के 8 साल बाद यह बोतल में पैक ( pack)होने के लिए सही मानी जाती है। इसे साल के खास मौसम में ही बनाया जाता है।

प्रत्येक बोतल को विशेष रूप से तैयार किया गया

डिसेंटर की प्रत्येक बोतल को एक चमकदार ब्लैक बॉक्स में रखा गया है। इसमें एक स्विच होता है, जो बोतल को रोशन करता है। कमाल की बात है कि इस शराब ( wine)की कोई भी दो बोतल एक जैसी नहीं हैं, क्योंकि उनमें से प्रत्येक बोतल को विशेष रूप से तैयार किया गया है।

शराब को बनाने के लिए करीब 20 किलोग्राम अंगूर की जरूरत5

शराब की एक छोटी चम्मच मात्रा बनाने में करीब एक किलोग्राम पके हुए अंगूर का इस्तेमाल( use) होता है। एक बोतल शराब को बनाने के लिए करीब 20 किलोग्राम अंगूर की जरूरत होती है। इसकी 37.5 सेंटीमीटर की एक बोतल में 3% अल्कोहल होता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *