रायपुर वॉच

खून चूसने वाली कांग्रेस सरकार सड़क पर जनता का खून बहा रही : भाजपा

Share this

सड़क हादसों से चिंतित भाजपा प्रवक्ता नलिनीश ठोकने ने लगाई फटकार

रायपुर। भाजपा प्रवक्ता नलिनीश ठोकने ने छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं में हताहत होने के भयावह तेजी से बढ़ते मामलों के साथ ही राजधानी रायपुर में लगभग महीने भर में करीब दो दर्जन लोगों की मौत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि कांग्रेस की सरकार चार साल में छत्तीसगढ़ की सड़कों को  आदमखोर बना चुकी है। बेहद खराब सड़कें और अराजक यातायात छत्तीसगढ़ की पहचान बन गया है, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार के पास सड़क बनाने पैसा नहीं है। कर्ज पर कर्ज ले रही है। केंद्र से भरपूर पैसा आ रहा है, तब यह हाल है। सरकार की यातायात व्यवस्था को सरकार की तरह ही भ्रष्टाचार का रोग लगा हुआ है। लोग हर रोज जान गंवा रहे हैं और यातायात व्यवस्था व परिवहन व्यवस्था सिर्फ उगाही में व्यस्त हैं। यह उगाही जनता की जान की कीमत पर हो रही है। कोयले पर प्रति टन अवैध वसूली की तर्ज पर यातायात और परिवहन में भी भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है। भारी वाहन लोगों को कुचल रहे हैं। सड़कें रक्तस्नान कर रही हैं। कोई देखने वाला नहीं है क्योंकि सरकारी संरक्षण में यह वसूली निर्बाध रूप से हो रही है।

भाजपा प्रवक्ता नलिनेश ठोकने ने कहा कि कांग्रेस की सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गोठान का ढिंढोरा पीटते नहीं थक रहे और स्थिति यह है कि मवेशी सड़क पर दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बन रहे हैं। छत्तीसगढ़ में गौठान घोटाला चल रहा है। राजधानी में ज्यादातर सड़क हादसों में ट्रकों से कुचलकर मौत होने के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन इन बेकाबू यमदूतों की रफ्तार पर कोई बंदिश नहीं है। गरीबों का खून चूसने वाली कांग्रेस सरकार सड़क पर आम जनता का खून बहा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *