देश दुनिया वॉच

ट्रेन हादसे रोकने के लिए बनेगी सुरक्षा दीवार, वंदे भारत ट्रेनों से पशुओं के टकराने के बाद लिया गया फैसला

Share this

नई दिल्ली। पशुओं के कारण होने वाले ट्रेन हादसों को रोकने के लिए रेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। अब रेल ट्रैकों की दोनों तरफ विशेष तरह की सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी। इसकी नई डिजाइन को मंजूरी दे दी गई है।

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि प्रारंभिक चरण में एक हजार किलोमीटर रेलवे ट्रैकों पर दोनों तरफ से सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी। प्रयोग अगर सफल रहा तो इसे विस्तार दिया जाएगा

रेल मंत्री ने बताया कि नई डिजाइन की बाउंड्रीवाल अगले पांच से छह महीने में वैसे रेल ट्रैक पर बनाई जाएगी, जहां से सौ किमी से ज्यादा की रफ्तार से ट्रेनें गुजरती हैं। इससे पटरियों पर पशुओं एवं अचानक आ गए लोगों के चलते होने वाले रेल हादसों पर काफी हद तक नियंत्रण लगाया जा सकेगा। रेल मंत्री कहा था कि पटरियों पर मवेशियों का आना लगा रहता है। वंदे भारत ट्रेन को डिजाइन करते समय इसका ध्यान रखा गया है। ऐसे हादसे को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *