(रायपुर ब्यूरो ) | कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर मीडिया में रिपोर्टिंग और उसकी गुणवत्ता पर परिचर्चा का आयोजन किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनसंचार विभाग विभागाध्यक्ष डॉ शाहिद अली ने कहा कि पत्रकारों को अपने जीवन में हमेशा सत्य के साथ रहना चाहिए, डॉ अली ने आगे कहा कि हर व्यक्ति के अंदर एक पत्रकार होता है लेकिन जो खबर को एक सही मायने में लिखें और उसे प्रकाशित करें वह एक सच्चा पत्रकार होता है | यह भी कहा कि पत्रकार की कलम से जो बात लिखी जाए उसे सत्य माना जाता है | कार्यक्रम में सानिया जैन,आलोक कुमार , इशिका, कनक झा, सचिन नपित, गजल शर्मा, बृजेश तिवारी सहित शोधार्थी राकेश शर्मा व रितु लता तारक ने भारतीय पत्रकारिता के इतिहास, प्रेस एवं मीडिया का महत्त्व सहित अन्य विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए | कार्यक्रम में मंच संचालन अभय गुप्ता एवं फिजा खान ने किया। वहीं इस अवसर पर विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर राजेंद्र मोहंती, अभिषेक गोस्वामी, भारती गजपाल सहित विद्यार्थी एवं शोधार्थी मौजूद रहे |
- ← Aaj Ka Rashifal 17 November 2022: इन 5 राशि वालों के लिए शानदार रहेगा दिन, लेकिन ये रहें सतर्क
- Aaj Ka Panchang 17 November 2022: जानिए गुरूवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय →