देश दुनिया वॉच

BTS 2022: आज से शुरू होगा एशिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Share this

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार( wednesday) को टेली कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बंगलूरू टेक समिट (बीटीएस-22) के रजत जयंती संस्करण का उद्घाटन करेंगे। यह एशिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी इवेंट( event) है। कर्नाटक के आईटी मंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

25वां संस्करण टेकफॉरनेक्सजेन (Tech4NexGen) थीम के साथ आयोजित किया जा रहा है। वहीं आईटी मंत्री अश्वथ नारायण ने मंगलवार को प्रतिष्ठित बैंगलोर पैलेस ( palace) आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण किया

50,000 दर्शकों के आने की उम्मीद

इस अवसर पर, बेंगलुरु के बारह से अधिक स्टार्ट-अप्स जो पिछले वर्ष यूनिकॉर्न के रूप में उभरे हैं, उन्हें ‘बेंगलुरु इम्पैक्ट’ अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। वहीं अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी 550 से अधिक प्रदर्शकों के साथ इस आयोजन का मेगा आकर्षण है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *