रायपुर। वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय राज नारायण मिश्रा की धर्मपत्नी व ऋतुपर्ण मिश्रा की माता ममता मिश्रा का 15 नवंबर, शाम 4 बजे स्वर्गवास हो गया। उनकी अंतिम यात्रा 16 नवंबर को प्रातः 10 बजे निवास स्थान, B– 304, कंचन विहार, डूमर तालाब, (पुराना आमानाका थाना के पास) से महादेव घाट जाएगी।