रायपुर। नीति आयोग ( niti aayog)द्वारा प्रतिमाह जारी किए जाने वाले डेल्टा रैंकिंग सितम्बर माह में बेहतरीन कार्य करने के लिए नारायणपुर जिले को देश में 14वां स्थान दिया गया है। वहीं, स्वास्थ्य एवं पोषण और शिक्षा के क्षेत्र में सितम्बर महीने में जारी डेल्टा रैंकिंग में नारायणपुर जिले को 14 वां स्थान प्राप्त हुआ है।
आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत प्रतिमाह जारी किए जाने वाले डेल्टा रैंकिंग में सुधार के लिए कलेक्टर द्वारा नियमित रूप से सभी विभागों की समीक्षा किया जा रहा है।
देश में घोषित 112 आकांक्षी जिलों में से
देश में घोषित 112 आकांक्षी जिलों में से ओवरऑल परफॉर्मेंस श्रेणी में शीर्ष पांच जिलों में छत्तीसगढ़ के आकांक्षी जिलों में शामिल घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर जिला पांचवें स्थान पर रहा। वहीं स्वास्थ्य और पोषण श्रेणी में नारायणपुर जिले का स्थान दूसरा, शिक्षा श्रेणी के आधार पर जारी मासिक डेल्टा रैकिंग में नारायणपुर जिला चौथे स्थान पर।