तापस सन्याल/ भिलाई। भिलाई शहर में राजीव भवन बनने से कांग्रेसियों में हर्ष का वातावरण बना है और प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रत्येक कांग्रेसी ने यह प्रण लिया है कि कांग्रेस को पूरी तरह मजबूत करते हुए आगामी चुनाव में हम कमरकस उतरेंगे आज तक भिलाई शहर में कांग्रेस भवन नहीं था असंभव को संभव करने का दूसरा नाम ही प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का नाम आता है जो चीज असंभव है उसको संभव कर देते हैं केड़ा सदस्य हैं विजय साहू ने भी आभार व्यक्त किया लंबे समय से यह मांग रहा है कि कांग्रेस का भवन हो स्वयं का जिसमें कांग्रेस के रणनीति तैयार किया जाए लोग स्तर पर एवं प्रदेश स्तर पर जिसे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो सपना था सपनों को साकार किए और हमें सौगात के तौर पर कांग्रेश राजीव भवन दिए
- ← बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कल आएगी रायपुर, शहर में बिताएंगी खास पल
- CM भूपेश बघेल राजनांदगांव जिले के ग्राम घुमका में भेंट मुलाक़ात के लिए हुए रवाना →