चिरमिरी/एमसबी (भरत मिश्रा) लाहिड़ी मेमोरियल हाई स्कूल जी एम कॉमलेक्स चिरिमिरी में बाल दिवस पर हुआ आनंद मेले का आयोजन किया गया।स्कूल के चारों छात्र समूह विभूति भूषण लाहड़ी हाउस,राम कुमार दुबे हाउस,रतन लाल मालवीय हाउस,नरसी भाई पटेल हाउस के द्वारा मिलकर बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टाल लगाए गए, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रकांत पटेल एनआरआई ,विशिष्ट अतिथि संजय कुमार दास एपीएम चिरमिरी क्षेत्र एवं एच.एस.राजपूत पर्सनल मैनेजर चिरमिरी क्षेत्र एसईसीएल ,अध्यक्षता भागवत प्रसाद दुबे चेयरमैन लाहिड़ी शिक्षण समिति के द्वारा किया गया। मचस्थ अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में रंगोली ,निबंध एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिए बच्चों को पुरस्कृत किया गया ,स्वागत उद्बोधन प्राचार्य नरेंद्र निर्मलकर द्वारा दिया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रकांत पटेल एनआरआई एवम वरिष्ठ अतिथि संजय कुमार दास द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चो के विकाश हेतु अध्ययन के साथ साथ इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन आवस्यक रूप से किया जाना चाहिए अध्यक्षता कर रहे प्रो भागवत दुबे द्वारा बच्चो को पंडित नेहरू के जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी गई।आनंद मेले में विद्यालय संचालक राणा दास,समिति के विद्यालय प्रभारी वाचस्पति दुबे,प्राचार्य नरेंद्र निर्मलकर की उपस्थिति रही।कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ साथ अभिभावको और विद्यालयीन स्टाफ ने बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता दिखाई देते हुए,सफल संचालन सुनील कुमार द्वारा किया गया।
लाहिड़ी मेमोरियल हाई स्कूल में आनंद मेले का आयोजन
