रायपुर। रायपुर के गुढ़ियारी क्षेत्र में हांडी मैदान में देश भर में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा शिव महापुराण का कथावाचन किया जा रहा है।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में ऑटो वाले जाने से कतरा रहे हैं। ट्रैफिक जाम इतना है कि 500 फीट की ऊंचाई से ड्रोन तस्वीरें लेने पर सिवाए भीड़ में लोगों के सिर के अलावा कुछ नजर नहीं आ रहा। गलियां खचाखच गाड़ियों की पार्किंग से फुल हैं। सैंकड़ों वालंटियर और पुलिस के जवान व्यवस्था संभालने में लगे हैं। गुढियारी के दही हांडी मैदान में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। यहां रोज 2 से 3 लाख से अधिक लोगों की भीड़ हर दिन जुट रही है।
रायपुर में शिव महापुराण का आज 5 वां दिन…प्रदीप मिश्रा का शिवपुराण कथा सुनने उमड़ा जनसैलाब…देखें लाइव वीडियो
