दिनेश वाजपेयी:-बलौदा बाजार में ए डी बी कंपनी के द्वारा बलौदा बिलासपुर रोड का चौड़ी करन का कार्य तेजी के साथ चल रहा है, रोड की दुकानों को तोड़ा जा रहा है वा पीड़ित दुकान दारो को मुआवजा राशि प्रदान की जा रही है
इसी के तहत् पुराना बस स्टैंड में पुराने से पुराने कब्जा धारियों का कब्जा नगर पालिका प्रशासन द्वारा हटवाया जा रहा है ताकि नगर को सुन्दर भव्य रूप दिया जा सके
बलौदाबाजार में चौड़ीकरण कार्य जोरो पर

