संतोष ठाकुर
तखतपुर।समावेशी शिक्षा अंतर्गत शिक्षक प्रशिक्षण
विकासखण्ड स्तरीय समावेशी शिक्षा अंतर्गत चार दिवसीय ” टीचर नीड एनालिसिस” शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम शा जेएमपी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तखतपुर में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण का आयोजन कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा तखतपुर द्वारा किया गया था। एल एस जोगी (विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी) एवं सीमा त्रिपाठी (बी आर सी) तखतपुर के मार्गदर्शन में मास्टर ट्रेनर श्यामनारायण पांडेय (बी आर पी) और लवकान्त द्विवेदी (संकुल शै समन्वयक) द्वारा चार दिनों में- प्रथम दिवस समावेशी शिक्षा क्या है?, आवश्यकता, लक्ष्य, रणनीति एवं समावेशी शिक्षा अंतर्गत संचालित गतिविधियों पर चर्चा कर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का चिंहकन व प्रकार की जानकारी दिया गया। द्वितीय दिवस अधिगम अक्षमता विशेष आवश्यकता वाले बच्चे के बारे चर्चा परिचर्चा किया गया। इसी प्रकार चार दिवस में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के प्रकारों – ऑटिज्म, मानसिक मंदता का अर्थ, परिभाषा, वर्गीकरण, लक्षण, कारण,बचाव , निदान और उपचार के बारे में जानकारी दिया गया और ध्यान में कमी अति चंचल बालक (एडीएचडी) के कारण लक्षण क्या है, परीक्षण, इलाज और बचाव के विषय मे चर्चा-परिचर्चा किया गया। अंतिम दिवस सभी प्रशिक्षक ग्रुप में विभिन्न आवश्यकता वाले वाले बच्चों पर प्रदर्शन किया गया।इस प्रशिक्षण में विकासखण्ड के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला से 40 शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे।

