प्रांतीय वॉच

कोल वाशरी के खिलाफ़ जनहित याचिका, हाईकोर्ट ने पर्यावरण मंडल से मांगा जवाब,

Share this

बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के भनेसर में कोल वाशरी को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य पर्यावरण मंडल से जवाब माँगा है। अगली सुनवाई 21 नवंबर को निर्धारित की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी निवासी संजय कुमार पाण्डेय ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर किया है। याचिका में बताया गया है की तहसील के ग्राम भनेसर में तीन कोल डिपो पहले से ही है। अब यहां एक और कोलवाशरी खोलने की तैयारी है। इससे आसपास के 10 किलोमीटर के दायरे में 27 गांव है जहां 50 हजार से अधिक की आबादी निवास करती है। इन ग्रामीणों का जीवन प्रभावित हो रहा है। हजारों हेक्टेयर खेती की जमीन भी बर्बाद होगी और फसलें तबाह हों आएगी। कोलबेनिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड मस्तूरी के जिस गांव भनेसर में वाशरी स्थापित कर रहा है उसके ठीक पीछे सेंट जोसेफ स्कूल है। पहले से प्रदूषण का सामना करने वाले बच्चों पर प्रदूषण की दोहरी मार पड़ेगी। अब नई वाशरी खुलने से सेहत पर और असर पड़ेगा। डिपो से निकलने वाली जहरीली धुएं से स्कूली बच्चों की सेहत खराब हो रही है। कोयले का डस्ट बच्चों के खाने और पानी में पड़ रहा है, यह बच्चों के लिए बड़ा खतरा है। आज चीफ जस्टिस की डीविजन बेंच में हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने राज्य पर्यावरण मंडल से जवाब माँगा है। मामले की अगली सुनवाई 21 नवंबर को होगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *