प्रांतीय वॉच

आज से मां परमेश्वरी महोत्सव का आगाज, महोत्सव की पूरी हुई तैयारियां

Share this

संतोष ठाकुर

तखतपुर । धर्म नगरी में आज रविवार 13 नवम्बर से 19 नवम्बर तक देवांगन समाज की कुल देवी माता परमेश्वरी की सात दिवसीय संगीतमय माँ परमेश्वरी देवी महापुराण कथा यज्ञ का आयोजन नगर के हृदय स्थल रावणभांठा जनकपुर स्थिति सामाजिक भवन में किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां पुरी कर ली गई है। जिसमे तीनो समिति के सभी सदस्यों सहित समाज के सभी आत्मजन मिलकर महोत्सव में सहयोग कर रहे हैं। आज रविवार को दोपहर 1 बजे से देवांगन मोहल्ला स्थित राधा कृष्ण मंदिर से 101 कलश के साथ महिलाएं परमेश्वरी महापुराण व जांजगीर-चाम्पा से पधारे किशन राव जी के साथ नगर भ्रमण के लिये निकलेगी। जिसमे समाज के सभी वरिष्ठजनों सहित महिलाएं पुरुष व बच्चे भारी संख्या में शामिल होंगे।

विशेष- संगीतमय परमेश्वरी महोत्सव इस बार रहेगा विशेष।
बिलासपुर जिले सहित आस पास के मां परमेश्वरी महोत्सव से अलग इस वर्ष नगर में संगीतमय कथा का श्रद्धालुओं को श्रवणपान करने का पुण्यलाभ प्राप्त होगा।
वही महोत्सव में महिला समिति का भी रहता है सहयोग।
मां परमेश्वरी महोत्सव के आयोजन को भव्य बनाने में महिला समिति भी सक्रियता से माता सेवा कर रही है। सुबह 6 बजे से ही वे पंडाल आकर साफ- सफाई और लिपाई-पोताई का कार्य कर रही है।महिला समिति मे लवनीत, तनिशा, रागिनी, मोहनी, रजनी, प्रिया, कविता, दीपाली, निशा, अन्नू, प्रियांशी, दुर्गा, स्नेहा, आरुशी, कसक, सोनिया, नेहा, शिखा, मीरा, सरिता, जानकी, मालती, रजनी, व अन्य सेवा दे रहे हैं।
सात गांवों में दिया जाता है निमंत्रण-
परमेश्वरी महोत्सव में आस पास के सामाजिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बिलासपुर, मुंगेली, गनियारी, अकलतरी, सेंदरी, रानीगांव, लखराम, लोफन्दी, घुटकू आदि गांवों में समिति के पदाधिकारी स्वयं श्रीफल, हल्दी- पीला चावल और निमंत्रण पत्र के माध्यम से कार्यक्रम में आने के आमंत्रित दिया जाता है। परमेश्वरी महोत्सव को भव्य बनाने में देवांगन समाज के अध्यक्ष श्री रामाधार देवांगन, सचिव सुरेन्द्र देवांगन, काशी देवांगन ,सत्यम, शिव देवांगन, राजू देवांगन (परिधान) ,राजेश देवांगन ,कान्त देवांगन ,शेखर ,तरुण ,कैलाश , चंद्रप्रकाश, सुरेश देवांगन, शत्रुहन , राजेश ,तिलक ,मुकेश ,सन्नी ,शत्रुहन ,योगेश, गणेश ,सुनील, मुकेश ,संजय, शिव, टिब्लू, अजय ,शेरा, दद्दू ,टिकेश ,अनिल ,लाला ,विनोद, बल्ले, दिनेश, उमेन्द्र ,बंटी, प्रवीण, बीरू, प्रकाश ,अमन, अरब, दीपक, हितेश, दीपक, चन्द्र ,जलेश्वर ,लाला ,हितेश ,नानू, नारायण, राकेश ,रोहित, सचिन ,संजय ,पंडा ,सूरज ,सुरेश ,विक्की ,यश ,साकेत ,मनोज ,तालेश्वर, सिद्धार्थ, मोहन, अशोक, कमलेश ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *