संजय महिलांग नवागढ़ बेमेतरा
बिलासपुर में हो रहें भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के तत्वाधान में 11 नवंबर 2022 को,पटेल मैदान.दयालबंद जगमल चौक बिलासपुर,समय दोपहर 12 बजे विशाल महतारी हुंकार रैली का आयोजन किया गया है जिसमें जिला पंचायत सभापति व भाजयुमों के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख अंजू बघेल ने नवागढ़ विधानसभा के सभी माताओं,बहनों,वरिष्ठजनों,युवाओं को शामिल होने के लिए अपील किया है उन्होंने कहां की प्रदेश में माताओं,बहनों पर हो रहें अत्याचार,प्रदेश में 4000 से अधिक दुष्कर्म,1600 से अधिक यौन उतपीड़न के बढ़ते मामले व कांग्रेस के घोषणा पत्र के अनुरूप पूर्व शराबबंदी का वादा कर आज तक शराबबंदी नई किया गया उल्टा घर पहुंच शराब का सेवा दिया जा रहा है एवं कमीशनखोरी के चलते प्रदेश के 22 हजार महिलाओं से रेडी-टू-इट का काम छीनकर बीज निगम को दिया गया व उनको बेरोजगार कर दिया गया एवं स्व-सहायता समूह के बहनों का कर्जा माफ़ व अन्य मुद्दों को लेकर बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के द्वारा लाखों माताओं-बहनों के द्वारा महतारी हुंकार रैली किया जा रहा है जिसमें प्रदेश व नवागढ़ विधानसभा की समस्त माताएं-बहने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित वरिष्ठ नेतागण, विभिन्न महिला संगठनों के पदाधिकारीगण,युवागण व अन्य उपस्थित होएंगे जिसमें नवागढ़ की समस्त माताएं-बहने उपस्थित होकर राज्य के इस झूठे लबरा सरकार के खिलाफ शामिल होकर अपना आवाज बुलंद करें और राज्य के इस झूठे भूपेश बघेल सरकार व कांग्रेसियों को सन्देश देवें की अब वक्त आ गया है बदलाव का,2023 चुनाव में झूठा व लबरा भूपेश सरकार प्रदेश से साफ होने वाला है इसका इस रैली के माध्यम से प्रदेश की माताएं-बेटियां हुंकार भरकर सरकार को सन्देश देवें