बहराइच. एक तांत्रिक ने झाड़-फूंक करने के नाम पर युवती का रेप किया. युवती की हालत गंभीर होने के कारण उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है. आरोप है कि मामला दबाने के कारण उसे बहराइच से लखनऊ रेफर करा दिया गया है. वहीं मंगलवार को जब ये मामला तूल पकड़ा तो पुलिस ने तांत्रिक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
मामला देहात कोतवाली क्षेत्र का है. चीनी मिल में फोर मैन के पद पर तैनात एक व्यक्ति एक साल पहले रिटायर हुआ. जिसके बाद वह परिवार सहित किराए के मकान में रहने लगे. बाजार में ही लाल महाराज उर्फ राम प्रकाश पाठक तांत्रिका का काम करता है. रिटायर्ड फोरमेन की 26 साल की बेटी लंबे समय से बीमार थी. कुछ लोगों के कहने पर युवती तांत्रिक के पास झाड़-फूंक करवाती थी.
सोमवार को भी तांत्रिक के कहने पर युवती उसके पास गई. इसके बाद तांत्रिक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. जब देर तक युवती घर नहीं आई तो खोजबीन की. युवती की हालात गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों के मुताबिक युवती के आंतरिक हिस्सों पर चोट लगी है. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.