प्रांतीय वॉच

CG JOB NEWS : 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 85 पदों पर होंगी भर्तियां, जानिये पूरी डिटेल

Share this

अम्बिकापुर। प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 10 नवंबर को होगा। 85 पदों पर नियुक्ति मिलेगी। आवश्यक योग्यता दसवी उत्तीर्ण एवं आयु 25 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। लाइफ मित्र के अंतर्गत 35 पद एवं पीओएस के 50 पद हेतु नियुक्त किया जाना है।

उप संचालक रोजगार ने बताया है कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर में 10 नवंबर 2022 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट कैंप में निजी नियोजक एसबीआई लाइफ एंश्योरेंस के सेल्स ऑफिसर पंकज केसरी उपस्थित रहेंगे।

लाइफ मित्र के अंतर्गत 35 पद एवं पीओएस के 50 पद हेतु नियुक्त किया जाना है। दोनों पदों के लिए आवश्यक योग्यता दसवी उत्तीर्ण एवं आयु 25 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इच्छुक आवेदक अपने साथ आयोडाटा एवं शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, पासपोर्ट साईज की 2 फोटो, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड, रोजगार पंजीयन क्रमांक एवं पूर्ण पता के साथ समय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गंगापुर प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित हो सकते हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *