main story रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज द्वारा भ्रातृ पूजन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया |

Share this

(रायपुर ब्यूरो ) | प्रदेशाध्यक्ष भारती किरण शर्मा की गरिमामय उपस्थिति व प्रदेशाध्यक्ष नारी प्रकोष्ठ निशा तिवारी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में त्यौहार उत्सव और संस्कार की परंपरा का निर्वहन करते हुए दीपावली पर्व के बाद भाई दूज का अपना एक अलग ही महत्व है घर परिवार के साथ – साथ हम समाज के बीच अपने भाइयों के लिए यह भ्रातृ सम्मान (दूज टीका) जिसके तहत भाइयों की पूजा, टीका, भेंट और मिठाई के से मुंह मीठा कर उसका आशीष प्राप्त करते हैं बहनों के लिए बहुत से आयोजन होती ही रहते हैं पर भाइयों के लिए शायद बहुत कम या नहीं के बराबर अतः संगठन विगत 2 वर्षों से समाज में मिलकर काम करने वाले भाइयों विभूतियों का दूध पूजन कर भाइयों से आशीर्वाद प्राप्त करने का एक बहुत ही सुंदर अवसर प्रदान करता है | साथ ही समाज के ऐसे अति विशिष्ट योग्यता विधा से संपन्न बच्चों का सम्मान कर समाज इन प्रतिभाओं को सामने लाता है |

* सम्मानित प्रतिभाओं की सूची

1) बिलासपुर की बेटी निधि तिवारी (बी.ई) कि उपाधि प्राप्त होने के बाद अपनी नौकरी छोड़ घायल पशु पक्षी जानवर जिसमें गाय कुत्ता बंदर बकरी जैसे सभी बेजुबान ओ को आश्रय देने के लिए (निधि जीव आश्रय) नाम से शेल्टर का संचालन कर रही है और अपने स्वयं के पैसे से वह सभी का इलाज देखरेख वह चारा पानी की पूरी व्यवस्था करती है |

2) प्रो.आयुषी तिवारी जोकि रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी रायपुर में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर पदस्थ है इन्होंने बहुत सी किताबों का लेखन किया है और छत्तीसगढ़ी भाषा को गूगल में लाने पर इनका कार्य चल रहा है |

3) तोशी पांडे इन्हें नित्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय और इस बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगी |

4) दिव्या तिवारी जोकि डांस में गोल्ड मेडलिस्ट है और कोपलवाड़ी संस्था के मुक बधिर बच्चों को डांस सिखाती है, साथ ही असमर्थ बच्चों को मुफ्त में ट्यूशन भी पढ़ाती है |

5) कियांश ओझा इस 6 साल के बालक को संस्कृत के बहुत से श्लोक याद है |

6) अनवेषा मिश्रा 13 साल की उम्र में भगवत गीता का सस्वर पाठ करती है |

7) अमन शर्मा नामक बालक को संपूर्ण शिव तांडव स्त्रोत्रम याद है |

8) अनिमेष मिश्रा को स्केटिंग में अभी राज्य अलंकरण 2022 में गुंडाधुर सम्मान से सम्मानित किया गया है | छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है | आप सभी ऐसे ही आगे बढ़ते रहें और भगवान परशुराम सहित विप्र समाज का नाम रोशन करते रहे | इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कमलेश शर्मा द्वारा किया गया व सचिव संजय शुक्ला और प्रोफेसर सरिता दुबे द्वारा संगठनात्मक कार्य की जानकारी एवं भाई दूज के महत्व पर प्रकाश डाला गया | युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष हितेश तिवारी ने संगठन द्वारा संचालित 24 * 7 के माध्यम से की गई मदद और सेवा की जानकारी दी हितेश ने बताया कि यह सेवा संगठन के माध्यम से सभी 28 जिलों में कार्य कर रहा है |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *