देश दुनिया वॉच

हवाईअड्डे पर लैंड करने से चूका विमान झील में गिरा, 19 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा यात्री थे सवार

Share this

पूर्वी अफ्रीका (East Africa) के देश तंजानिया (Tanzania) में प्रेसिजन एयलाइन का एक यात्री विमान बुकोबा के पास विक्टोरिया झील (Lake Victoria) में क्रैश (Plane Crash) हो गया।

प्रधानमंत्री कासिम मजलिवा ने कहा कि अधिकारियों का मानना है कि हवाई जहाज से सभी शव बरामद कर लिए गए हैं. डॉक्टरों और सुरक्षा एजेंसियों की एक टीम ने मृतकों की पहचान करने और परिवारों को सूचित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

विमान में सवार 43 लोगों में से 26 को बचा लिया गया

एयरलाइन ने कहा था कि विमान में सवार 43 लोगों में से 26 को बचा लिया गया है. प्रधानमंत्री के अनुसार, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि मृतकों में से दो स्थानीय निवासी थे, जो बचाव कार्यों में सहायता कर रहे थे या एयरलाइन कर्मचारियों को फ्लाइट( flight) मैनिफेस्ट से बाहर रखा गया था. उन्होंने कहा, “हम जांच करेंगे कि अन्य दो कहां से आए थ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *