रायपुर वॉच

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुई अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, चरित्र शंका बनी हत्या की वजह, तीन आरोपी गिरफ्तार

Share this

रायपुर। RAIPUR CRIME NEWS : अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 साल पहले हुई अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मामले में पुलिस ने 3 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार चरित्र शंका के चलते परसदा निवासी देवेश जांघडे की हत्या हुई थी. जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक तीन साल पहले 29 सितंबर को मंदिर हसौद थाना में देवेश जांघडे के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. अमन जांगड़े ने बताया था कि, देवेश बिना किसी को बताए घर से चला गया है. इसी बीच ठीक अगले दिन अमन थाना पहुंचकर पनखटिया तालाब के मेढ़ के किनारे उसके छोटे भाई के शव के होने की सूचना दी. पुलिस ने प्रारंभिक रूप से मर्ग कायम कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई थी.

शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी ठोस चीज से गला दबाकर हत्या की गई थी. पुलिस टीम गठित कर मामले की छानबीन शुरू की गई. देखते ही देखते 3 सालों का वक्त बीत गया था. मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तीन वर्ष पूर्व से लंबित हत्या के कड़ी में मृतक के भाई सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ की गई.

इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना के बाद अंतिम बार मृतक देवेश जांगड़े को गांव के ही उसके साथी अमन जांगड़े, चंदशेखर एवं कमलेश के साथ ग्राम परसदा के पनखटिया तालाब में मछली पकड़ने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद अमन जांगड़े को पकड़ा गया. जिसके बाद साक्ष्यों के आधार पर अमन जांगड़े से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि, मृतक के अन्य आरोपी के बहन के साथ अवैध संबंध होने की चर्चा गांव में हो रही थी. जिसके बाद उसे तीनों ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बिजली का तार जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *