रायपुर. मंत्री कवासी लखमा के बयान पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने निशाना साधा है. उन्होंने सरकार से सीधा सवाल किया कि शराबबंदी कब होगी. साथ ही वरिष्ठ बीजेपी नेता के बेटे के वायरल वीडियो पर भी बीजेपी का रिएक्शन सामने आया है. इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा, गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाने वाले 4 साल में दारू नही बंद कर पाए. छत्तीसगढ़ की महतारी बहने पूछ रही हैं कि 4 साल में भी क्यों वादे पूरे नहीं कर पाए. शराबबंदी के लिए 3 कमेटी बनी, अध्ययन दल बना उसकी रिपोर्ट कहां है.
शराबबंदी पर सियासतः मंत्री लखमा के बयान पर पूर्व मंत्री मूणत का पलटवार, बोले- गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाने वाले 4 साल में नहीं बंद कर पाए दारू…
