BREAKING NEWS : ज्वालापुर पुलिस ने देहरादून-दिल्ली हाईवे स्थित जुर्स कंट्री के फ्लैट में छापा मारकर सेक्स रैकेट पकड़ा है।आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाये गए हैं. बंगलादेशी तीन युवतियों को छुड़ाया। जबकि दो दलाल और तीन ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई है। ग्राहकों में एक व्यापारी, एक स्टूडेंट शामिल है। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि कई दिन से जुर्स कंट्री के फ्लैट में अवैध गतिविधियां होने की सुचना कुछ किरायेदारों की ओर से दी जा रही थी। शुक्रवार की देर रात मुखबिर से सूचना मिलते, पुलिस टीम ने फ्लैट नंबर 515 में छापा मारा। जहां से तीन युवतियों को आजाद कराया गया।