प्रांतीय वॉच

कांग्रेस विधायक ने मंच में किया अपशब्दों का इस्तेमाल…देखें VIDEO

Share this

बलौदाबाजार। कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव शकुंतला साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक कार्यकर्म के मंच में मौजूद लोगों के प्रति अपशद्बों का इस्तेमाल कर रही हैं। बता दें कि शकुंतला साहू बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधानसभा से विधायक हैं।

दरअसल, यह पूरा मामला पलारी के ग्राम दतान में गुरुवार रात को आयोजित मातर उत्सव का है। जहां कार्यक्रम में मौजूद विधायक और संसदीय सचिव शकुंतला साहू मुख्यमंत्री भूपेश द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दे रहीं थी। इसी दौरान कुछ लोग हंगामा करने लगे। इससे नाराज विधायक शकुंतला साहू ने कहा कि इतने सालों तक कांग्रेस और भाजपा में परदेशी लोग आकर विधायक रहे, तब तो विरोध नहीं किया। परदेशियों की तलवे चाटते रहे। इसके बाद उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल किया। हालांकि, शकुंतला साहू ने अपने उद्बोधन के अंत में अपनी गलती का अहसास करते हुए बहन-बेटी समझकर माफी देने की भी बात कही।

 

मंच में विधायक शकुंतला साहू के अपशब्द का उपयोग करने का तह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और विधायक के इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर लोग विरोध कर रहे हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *