प्रांतीय वॉच

हाथियों का उत्पात, दो सगे भाईयों को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Share this

जांजगीर-चांपा। अब तक नक्सल समस्या( naxal problem) से त्रस्त छत्तीगसढ़ आजकल नई आफत से जूझ रहा है। यह आफत हैं हाथी( elephant) आफत इसलिए क्योंकि बेहद कम समय में  जिलों से बढ़कर 10 जिलों तक बढ़ गया है।

जानकारी के मुताबिक हाथी के हमले से दो सगे भाईयों की मौत हुई है। इस हमले में माता और पिता गंभीर रुप से घायल हुए है।बताया जा रहा कि 7 हाथियों के दल ने अचानक हमला कर दिया।

रात के वक्त 45 हाथियों का झुंड जंगल से सटे गांव

कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज वन परिक्षेत्र अधिकारी अभिषेक दुबे ने बताया कि रात के वक्त 45 हाथियों का झुंड जंगल से सटे गांव आमाटिकरा के बहुत पास आ गया था। हालांकि वन विभाग के कर्मचारियों की मदद से हाथियों को एतमा के जंगल की ओर खदेड़ा गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *