प्रांतीय वॉच

Crime News : प्रेमी ने कहा ‘जाओ मर जाओ’, दुखी प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम, आरोपी गिरफ्तार

Share this

जांजगीर चाम्पा । प्रेमी के कहने पर नाबालिक प्रेमिका ने ट्रेन ( train)के सामने छलांग लगा कर खुदकुशी( suicide) कर ली। मृतिका की मौत के तीन साल बाद अब इस मामले में आरोपी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार अमरैय्यापारा निवासी नरेश सूर्यवंशी का अपने पड़ोसी नाबालिक युवती के साथ प्रेम प्रसंग था। कुछ दिनों से नरेश अपनी प्रेमिका( lover) को इग्नोर ( ignore)कर रहा था। परेशान होकर 19 जुलाई 2019 को मृतिका अपने प्रेमी नरेश को कई बार फोन की थी। जिस पर नरेश सूर्यवंशी ने उसे तल्ख लहजे में कह दिया था कि जो करना है कर लो, जाओ मर जाओ । यह कह कर फोन काट दिया। इस बात से दुखी मृतिका के द्वारा ट्रेन से कूद कर आत्महत्या कर ली थी।

पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया ( accept) 

आत्महत्या के तीन वर्षों के बाद वर्तमान नैला चौकी प्रभारी रीना कुजूर ने मर्ग डायरी का अवलोकन किया और वस्तुस्थिति की जानकारी एसपी विजय अग्रवाल ( vijay agrawal)को दी। उच्चाधिकारियों से मिले निर्देशों के बाद चौकी प्रभारी रीना कुजूर ने आरोपी प्रेमी 21 वर्षीय नरेश सूर्यवंशी निवासी अमरैयापारा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। ज्ञातव्य है कि घटना दिनांक को उसकी उम्र 18 वर्ष दो माह थी। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार ( accept) लिया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *