रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां अपने निवास कार्यालय में वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम मुंगेली में 8 से 13 दिसम्बर 2022 तक आयोजित मुंगेली व्यापार मेला के ब्रोशर का विमोचन किया। उन्होंने इस अवसर पर मेला के सफल आयोजन के लिए आयोजित समिति को शुभकानाएं दी।
यह मेला मुंगेली जिले के व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और मुंगेली जिले को व्यापारिक केन्द्र के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से स्टार्स ऑफ टूमारो वेल्फेयर( welfare society) सोसायटी मुंगेली के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर सोसायटी के पदाधिकारी सीमा वर्मा तथा हेमेन्द्र गोस्वामी, रामपाल सिंह, राहुल कुर्रे तथा गौरव जैन आदि उपस्थित थे।