तापस सन्याल भिलाई। छठ पूजा मनाते हुए शकुंतला ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयर पर्सन संजय ओझा अपने पूरे परिवार के साथ घाट से पूजा अर्चना कर लौटते हुए यह तस्वीर कैमरे में कैद हुआ कहते हैं कि भगवान सूर्य की आराधना करने से सदा विजय प्राप्त होता है वैसे दानी समाजसेवी का प्रतीक है संजय ओझा भक्ति में भी लीन रहते हैं साथ ही साथ एजुकेशन क्षेत्र में भी अपना परचम लहराने में कभी पीछे नहीं हटते
छठ पूजा मनाते हुए शकुंतला स्कूल के चेयर पर्सन संजय ओझा

