प्रांतीय वॉच

जिले के 16 धान उपार्जन केन्द्रों में 1 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी

Share this

नारायणपुर । खरीफ फसल विपणन वर्ष 2022-23 में शासन द्वारा सर्मथन मूल्य पर धान खरीदी के संबंध मे सोमवार कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने संबंधित अधिकारियों के के साथ धान खरीदी केन्द्रों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर जिले के सभी धान खरीदी केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस संबंध मे उन्होने धान उर्पाजन केन्द्रों में नोडल अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर व्यवस्थाओं पर दूरुस्त करने कहा। उन्होने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने धान उर्पाजन केन्द्रों की सभी व्यवस्थाओं को भलीभांति जांच कर लें। बतातें चलें कि 1 नवंबर से प्रदेश सहित जिलें में पंजीकृत किसानों से धान खरीदी की जाएगी।

इसके अलावा जिले के ऐसे किसान जिनका मसाहती सर्वे हुआ है और पंजीकृत हुए हैं उनसे भी धान की खरीदी की जायेगी। बैठक में कलेक्टर रघुवंशी ने अधिकारियों से कहा कि धान उर्पाजन केन्द्रों में किसानों के लिए पर्याप्त बारदानें की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस संबंध में बताया गया कि जिले के धान उर्पाजन केेन्दों मे पर्याप्त संख्या में बारदाने पहुंचा दिये गये है, ऑपरेटरों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है, अलटरनेटिव ऑपरेटरों को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। बैठक में यह भी बताया गया कि धान खरीदी केन्द्रों की व्यवस्थाओं के लिए निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार व्यवस्था की गई है। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि धान उर्पाजन केन्द्रों में पेयजल व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी, छाया, टायलेट सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को भी सुनिश्चित कर लें ताकि धान विक्रय के लिए आने वाले किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हों। कलेक्टर ने कहा कि नोडल अधिकारी धान उर्पाजन केन्द्रों पर पहले पहुंच कर सभी व्यवस्थाओं की निरंतर मानिटरिेंग करते रहे। उल्लेखनीय है कि जिले में 16 धान खरीदी केन्द्र बनाये गये है।

इन धान उर्पाजन केन्द्रों के माध्यम से जिले के 9066 पंजीकृत किसानों से लगभग 2 लाख 55 हजार क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, अपर कलेक्टर अभिशेक गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर प्रदीप वैद्य, सुमित गर्ग, खाद्य अधिकारी हुलेश डडसेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर घनश्याम जांगड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ओरछा रामांचल यादव, नोडल अधिकारी प्रतीक अवस्थी के अलावा संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *