तापस सन्याल भिलाई। आज सुबह महापर्व_छठ के पावन अवसर पर मा.गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नेवई डेम, रिसाली सीतला मंदिर, रूआबांधा तालाबों के घाटों पर छठ मैया की पूजा अर्चना की साथ ही समस्त छठव्रतियों व उपस्थित लोगों को छठ_पूजा की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उनके साथ उनके सुपुत्र जितेंद्र साहू भी उपस्थित थे
छठ महापर्व के पावन अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने छठ मैया की पूजा अर्चना कर छठव्रतियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
