देश दुनिया वॉच

पेट्रोल टैंकर में लगी आग, चार की मौत, 18 झुलसे

Share this

नई  दिल्ली। मिजोरम के आइजोल जिले में शनिवार देर शाम एक पेट्रोल टैंकर में आग लगने और विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।  घटना राजधानी आइजोल से लगभग 18 किलोमीटर पूर्व तुइरियाल गांव में शाम लगभग छह बजे उस वक्त हुई जब टैंकर चंफाई जा रहा था।

स्थानीय लोगों ने किसी कारणवश टैंकर से निकलने वाले पेट्रोल को एकत्र करने की कोशिश की तो टैंकर में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि 18 अन्य झुलस गये और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि इनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *