बलौदाबाजार-भाटापारा : जिले में मंत्रालय के आदेश पर संभागीय आयुक्त ने प्रशासनिक फेरबदल किया है। जिसके लिए आदेश जारी किया गया है, जिनमें चार नायाब तहसीलदार के नाम शामिल है। सौरभ कुमार चौरसिया नायब तहसीलदार कसडोल अब लवन तहसीलदार के भी प्रभारी होंगे। वहीं चमनलाल ध्रुव, नायब तहसीलदार जो मोहला में पदस्थ थे, अब उन्हें प्रभार सोनाखान तहसीलदार के तौर पर पदस्थ किया गया है। वही सिमगा के निलंबित नायब तहसीलदार युवराज साहू को बहाल कर तहसील कसडोल में पदस्थ किया गया है। इसके अलावा पंकज बघेल नायब तहसीलदार को पल्लारी की जिम्मेवारी दी गई है।
- ← ‘तू मेरा नहीं हुआ तो किसी का भी नहीं…’, शादी से इंकार करने पर युवती ने युवक पर फेंका तेजाब
- इन कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, भूपेश सरकार ने राज्योत्सव के पहले सैलरी में की बढ़ोतरी, आदेश हुआ जारी .. →