प्रांतीय वॉच

कुँए में गिरा हाथियों का झुंड… कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू…देखें VIDEO

Share this

धमतरी। जिले के दुगली वन परिक्षेत्र (Dugli Forest Range) मे 30 हाथियो का झुंड़ इलाके मे विचरण कर रहे है। हाथियो का झुंड खेतों मे लगे फसलो को नुकसान पहुचाते हुए आगे बढ रहा है। बीती रात दुगली के चारगाव मे किसान रमेश नेताम के खेत से लगे कुए मे इसी झुंड के तीन हाथी गिर गए थे। रात होने की वजह से वन विभाग ने रेस्क्यू नही किया। सुबह होते होते वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करना शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद तीनो हाथियो को बाहर निकाला गया।

दरअसल दुगली परिक्षेत्र अंतर्गत चारगांव के किसान रमेश नेताम के खेत जो कंपार्टमेंट 339 के नजदीक कुएं में बीती रात करीब 8 बजे 3 हाथी गिर गए थे। रात को वन विभाग को सूचना मिलने पर डीएफओ सहित समस्त अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं हालात का जायजा लिया। मौके पर आसपास हाथी दल (लगभग 30) विचरण कर रहे थे। लेकिन किसी प्रकार की बेचैनी हाथियों में नजर नहीं आ रही थी, इससे अनुमान लगाया गया कि कुएं में गिरे हाथी सुरक्षित हैं। चूंकि चारों ओर हाथी खेतों में फैले हुए थे, इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से रात में ऑपरेशन नहीं करने का निर्णय लिया गया। इस बीच दो जेसीबी, सर्च लाइट्स, रेत और लकड़ी के लट्ठो आदि की व्यवस्था कर ली गई थी ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके। शुक्रवार की सुबह 5 बजे के आसपास दो हाथी पास के सोलर पंप के सहारे से बाहर आ गए। जबकि तीसरा हाथी नहीं निकल पा रहा था। जिसे कुएं के एक छोर को जेसीबी से हटा करके निकाला गया। जिसके बाद तीनों हाथीयो को जंगल के भीतर खदेडा गया। जहाँ पर तीनो हाथी सुरक्षित एवं स्वस्थ हैं। पुरे ऑपरेशन के सफल हो जाने पर वन विभाग ने राहत की सांस ली।

देखें रेस्क्यू का वीडियो 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *