रायपुर वॉच

CG NEWS : मनी लांड्रिंग केस में फंसे आईएएस समेत तीन आरोपियों की पुनः न्यायिक रिमांड बढ़ी

Share this
रायपुर। मनी लांड्रिंग केस (money laundering case) में फंसे आईएएस समीर विश्नोई, लक्ष्मी कांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को 14 दिनों के लिए आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। ईडी ने पहले आठ दिन, फिर छह दिन के लिए रिमांड पर लिया था। आज रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद सभी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।
कोयला परिवहन घोटाले में ईडी की गिरफ्त में आए आइएएस समीर बिश्नोई समेत कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी की दूसरी बार छह दिन की रिमांड अवधि गुरुवार को पूरी हुई। दोपहर में तीनों आरोपितों को चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान 10 नवंबर तक न्यायिक हिरासत मे तीनो आरोपितो को जेल भेजने का कोर्ट ने आदेश दिया। ईडी ने और रिमांड मांगा था लेकिन कोर्ट ने देने से इन्कार कर दिया। इस मामले में विपक्ष के वकील आयुष जिंदल ने बताया कि आज पेशी के बाद उन्हें 14 दिनों के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। हम हमेशा से ही कहते आये है कि हमारे क्लाइंट की गिरफ्तारी गलत हुई है। हम इसको लेकर पहले भी आर्ग्यू करते रहे है। अभी 14 दिनों के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। तब तक वह जेल में रहेंगे 10 नवंबर को वह दुबारा बेल के लिए अप्लाई करेंगे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *