देश दुनिया वॉच

उधार के पैसे नहीं लौटा पाया, फिर रिश्तेदार ने रची खौफनाक साजिश, ऐसे हुआ खुलासा

Share this

कर्नाटक। कर्नाटक में एक युवक की कुछ दिन पहले पेड़ से लटकी हुई शव मिली थी। उसके शव के पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। जिसमें लिखा था कि प्रेम में असफल होने की वजह से उसने यह कदम उठाया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। युवक ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसका मर्डर हुआ था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने ये जानकारी दी है कि 14 सितंबर को कृतिक जे सालियान का शव कुक्केहल्ली और बाजे के बीच जंगल में एक पेड़ से लटकता मिला था। मौके से सुसाइड नोट भी मिला था। सुसाइड लग रहे इस मामले की जांच आगे बढ़ी तो ये खुलासा हुआ है कि ये सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर था।

मृतक सालियान के बैंक खाते से लाखों रुपये की निकासी को लेकर परिजनों ने संदेह जताया और इसकी शिकायत पुलिस से की। शिकायत के बाद सालियान की मौत को सुसाइड मानते हुए जांच कर रही पुलिस एक्टिव हुई। पुलिस इसपर जांच शुरू की तब हत्या का खुलासा हुआ। इस मामले में पुलिस ने सालियान के दूर के रिश्तेदार दिनेश सफलिगा उम्र 44 साल को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी दिनेश ने सालियान को रास्ते से हटाने की योजना बना ली। दिनेश ने सालियान को एक प्लान बताया जिससे युवती उससे शादी के लिए तैयार हो जाए। दिनेश ने सालियान को सुसाइड का नाटक करने के लिए कहा और ये बताया कि इसका वीडियो बनाकर युवती को भेजा जाएगा जिससे वह उसके साथ शादी के लिए तैयार हो जाएगी।

पुलिस के मुताबिक सालियान को दिनेश की योजना अच्छी लगी और वह इसके लिए तैयार हो गया। दिनेश की योजना के मुताबिक सालियान ने सुसाइड नोट लिखकर अपनी पैंट की जेब में रख लिया और फिर दोनों जंगल में चले गए. जंगल में एक पेड़ की टहनी से फंदा लटकाकर दिनेश ने उसे सालियान के गले में डाल दिया। सालियान के पैरों के नीचे दिनेश ने पत्थर भी लगा रखे थे जिससे उसे ये यकीन रहे कि जो भी हो रहा है, वह नकली है और बस उस युवती को शादी के लिए तैयार करने को हो रहा है। वहीं दिनेश ने जब ये देखा कि सालियान के गले में फंदा अच्छे से लग गया है तो उसने सालियान के पैरों के नीचे से पत्थर खिसका दिया। पैरों के नीचे से पत्थर हटने की वजह से फंदा उसके गले में कस गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी दिनेश को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *