देश दुनिया वॉच

Railway Update : बेपटरी हुई मालगाड़ी, इन 20 ट्रेनों का रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट

Share this

दीपावली के दिन महाराष्ट्र के अमरावती में रेल दुर्घटना की खबर सामने आई है. यहां तिमटाला-मलखेड रेलवे लाइन पर देर रात एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. जानकारी के मुताबिक करीब 15-20 डिब्बे पटरी से उतर गए. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. हालांकि इस हादसे के बाद कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट कर दिया गया.

इस घटना के बाद रेल यातायात ठप हो गया है. नागपुर, मुंबई जाने वाली कई ट्रोनों के रूट को नरखेड़ होते हुए डायवर्ट कर दिया गया है. रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए है. रेलवे के डिब्बों को पटरी से उतारने का काम जारी है. साथ ही कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. यह घटना रेलवे के नागपुर मंडल की है.

इनका बदला गया रूट-
1.     12506 आनंद विहार टर्मि –गुवाहाटी  (यात्रा प्रारंभ करने की तिथि-23.10.2022) को पूर्व घोषित  मार्ग परिवर्तन  बरास्ता कानपुर-उन्नाव- वाराणसी – दीन दयाल उपाध्याय के स्थान पर डी एफ सी से चलाया जाएगा.
2.     12488 आनंद विहार टर्मि –जोगबनी (यात्रा प्रारंभ करने की तिथि-23.10.2022) मार्ग परिवर्तित बरास्ता कानपुर-उन्नाव- वाराणसी – दीन दयाल उपाध्याय के स्थान पर डी एफ सी से चलाया जाएगा.

इन गाड़ियो को भी डी एफ सी मार्ग से परिचालित किया जा रहा
अप मार्ग पर 

  • 15483 महानंदा एक्सप्रेस
  • 18309 संभलपुर-जम्मू तवी
  • 12311 हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस
  • 22805-भुवनेश्वर- आनंद विहार टर्मि
  • 12487 जोगबनी- आनंद विहार टर्मि
  • 12307 हावड़ा- जोधपुर
  • 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस

डाउन मार्ग पर 

  • 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस
  • 04076 अमृतसर –पटना
  • 22308 बीकानेर- हावड़ा
  • 12312 कालका- हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस
  • 15484 महानंदा एक्सप्रेस
  • 18102 जम्मू तवी टाटा मूरी
  • 12324 बारमेड़ – हावड़ा
  • 04142 उधमपुर –सूबेदारगंज
  • 04058 दिल्ली-भागलपुर
  • 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस
  • 12488 आनंद विहार टर्मि -जोगबनी
    निरस्तीकरण –
    1.दिनांक 23.10.2022 को यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ी सं 22441 चित्रकूट धाम कर्वी -कानपुर एक्सप्रेस प्रयागराज –कानपुर के बीच निरस्त रहेगी.
    2.दिनांक 23.10.2022 को यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ी सं 22442  कानपुर – चित्रकूट धाम कर्वी एक्सप्रेस कानपुर – प्रयागराज के बीच निरस्त रहेगी.
    3.दिनांक 23.10.2022 को यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ी सं 04182 कानपुर – सूबेदारगंज मेमू
    4.दिनांक 24.10.2022 को यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ी सं  04181 कानपुर – सूबेदारगंज मेमू
    5.दिनांक 23.10.2022 को यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ी सं 14163 प्रयागराज-मेरठ सिटी  संगम
    6.दिनांक 23.10.2022 को यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ी सं 12275 प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर

फतेहपुर में भी पटरी से उतरी मालगाड़ी 

उत्तरप्रदेश के कानपुर-प्रयागराज खंड के फतेहपुर के पास रमवा स्टेशन के पास भी एक रेल हादसा हुआ है. यहां मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इसके बाद अप-डाउन दोनों लाइन बाधित हो गई हैं. हालांकि इस हादसे में भी जान-माल की हानि नहीं हुई है. हादसे के बाद कई ट्रेनों का रूट बदला गया है. इससे त्योहार के दिन यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *