OMG : उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर (mirzapur) के हलिया थाना क्षेत्र के गड़बड़ा धाम (messed up) में अपनी मां के साथ दर्शन करने आये युवक ने मंदिर के बाहर ब्लेड से अपना गला काट लिया। गर्दन से रक्तस्राव शुरू हो गया और वह तड़पने लगा। आनन फानन में उसकी मां एंबुलेंस से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आई जंहा पर चिकित्सकों ने युवक की प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देखकर मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। लेकिन इ लाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
OMG : माँ के साथ दर्शन करने गया था युवक, मंदिर के बाहर ब्लेड से काट लिया अपना गला, तड़प-तड़प कर हुई मौत

