रायपुर वॉच

CG TET Result OUT 2022 : छत्तीसगढ़ टीईटी रिजल्ट जारी, यहाँ क्लिक कर देखें रिजल्ट

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. vyapam.cgstate.gov.in वेबसाइट( website ) पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

आपको बता दें कि टीईटी( TET) परीक्षा शिक्षक नियुक्त होने के लिए अनिवार्य योग्यता है। यह परीक्षा केवल शिक्षक बनने की पात्रता तय करेगा। इसे शिक्षक नियुक्ति का आदेश नहीं माना जा सकता। एक बार परीक्षा पास करने के बाद पात्रता आजीवन बनी रहेगी। अंक सुधार के लिए बाद की फिर से टीईटी परीक्षा दी जा सकती है। छत्तीसगढ़ में तीसरी बार शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई है। शिक्षक चयन के समय इस परीक्षा के अंक अधिभार के रूप में प्रयोग में लाए जा सकते हैं।

पेपर 1 के लिए 4,16,927 और पेपर 2 के लिए 3,64,038 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया 

पेपर 1 के लिए 4,16,927 और पेपर 2 के लिए 3,64,038 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। हालांकि, पेपर 1 की परीक्षा में 2.96 लाख (2,96,162) और पेपर 2 में 2.53 लाख (2,53,480) उम्मीदवार ही सम्मिलित हुए। इस प्रकार, पेपर 1 में 1.20 लाख (1,20,765) और पेपर 2 में 1.1 लाख (1,10,558) यानि कुल 2.3 लाख उम्मीदवार अनुपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *