प्रांतीय वॉच

जिला सहकारी बैंक भटगांव में किसानों को अति शीघ्र पैसा आहरण करने के लिए 100 रुपया व नहीं देने वालों को इंतजार

Share this

महेंद्र जायसवाल

बिलाईगढ़- दीपावली से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 17 अक्टूबर को जारी किया गया।
वही जिला सहकारी बैंक भटगांव में राजिव गांधी किसान न्याय योजना की किस्त लेने किसान हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं। वही किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जैसे कि कुछ किसानों को विड्राल नहीं मिलता तो कुछ किसानों का कहना है सवेरे से आए शाम हो जाता है लेकिन पैसा नहीं मिलता यहां पासबुक जमा करने के बाद लाइन में खड़े होकर भी कोई फायदा नहीं है दलालों को पासबुक में 100 रुपया डालकर देते हैं तो तुरंत पैसा मिल जाता है, नहीं देने पर सुबह से शाम तक लाइन में या नंबर का इंतजार करना पड़ता हैं।
आखिरकार आसपास में बैठे दलालों को किसका संरक्षण मिल रहा है।
किससे है कनेक्शन या तो फिर अधिकारी कर्मचारी के साथ मिलीभगत हो सकता है।
इस संबंध में बैंक प्रबंधक रामरतन रत्नाकर ने कहा मुझे कोई जानकारी नहीं है, बाहर में यदि कोई कुछ कर रहे हैं तो मुझे कोई जानकारी नहीं है दीपावली का समय है इतना ज्यादा भीड़ है मैं यहां सवेरे से ही बिना चाय नाश्ता किए काम कर रहा हूं यहां 10:00 बजे खुलने से पहले ही किसान यहां आकर टेबल में बिड्राल जमा कर देते हैं जैसे ही 25-50 सिप्ट वाई सिप्ट आ रहे हैं उसके बाद में यदि कोई देते होंगे तो वो इकट्ठे करके प्रस्तुत किए होंगे। पासबुक में क्यों डाल रहे हैं किसान लोग अमानत दार लोग वही समझ पाएंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *