युवा मोर्चा ने नवागढ़ विधानसभा के मंडलों में किया पुतला दहन
संजय महिलांग / नवागढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा नवागढ़ विधानसभा के नवागढ़, मारो एवं खण्डसरा मण्डल के कार्यकर्ताओं ने मण्डल मुख्यालय में छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया। इस दौरान भाजयुमो नवागढ़ मण्डल कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान के नेतृत्व में भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जिला महामंत्री दीवान ने बताया कि विगत दिनों ईडी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार का समर्थन प्राप्त भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों और भ्रष्टाचार में लिप्त कारोबारियों पर जिस तरह ताबड़तोड़ कार्रवाई की है कांग्रेस की भूपेश सरकार के पेट में दर्द होने लगा है और एक मुख्यमंत्री का ईडी की कार्यवाही का विरोध करना तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ इस कार्यवाही से भयभीत होना न केवल इस बात को दर्शाता है बल्कि इस बात पर मोहर भी लगता है कि कांग्रेस की सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ के भ्रष्टाचारी अधिकारियों और भ्रष्टाचार में कंठ तक डूबे कारोबारियों को खुला समर्थन प्राप्त है और यह सरकार खुलकर उनको बचाने में लगी हुई है तथा भ्रष्टाचार का बोलबाला कायम रहे इसलिए ईडी की कार्यवाही का विरोध करना इनकी मानसिकता बन चुकी है।
मण्डल अध्यक्ष सुरेश निषाद, अभिषेक राजपूत एवं गजेन्द्र साहू ने कहा कि भ्रष्टाचार के रोज नए तरीके इजाद करने की डिक्शनरी सिर्फ भूपेश बघेल के पास है और अपने कार्यकाल में उन्होंने सिर्फ भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया है।
नवागढ़ में मण्डल अध्यक्ष चंद्रपाल साहू ,दयावन्त बांधे, देवादास चतुर्वेदी, मिन्टू बिसेन, सुरेश निषाद, टीकम गोस्वामी, दुर्जन साहू,मनीराम,कुलेश्वर सिन्हा,संजू राजपूत, फूलचंद साहू, राजेश चतुर्वेदी, गोलू सिन्हा, तोपसिंग, तनु दीवान,कृष्णा ध्रुव, मिथलेश सोनकर, शंकर सोनकर,जित्ते रजक, राजा सोनकर,राजू यादव सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

